नईदिल्ली:चाइना जो कि अपने आपको हर चीज में आगे रखने का अहंकार रखता है, आतंक फैलाने में पाकिस्तान का साथ देता है। अब उसे उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ रहा है।
गुरुवार को चीन में बड़ा आतंकी हमला हुए है। आतंकियों ने एक बड़े मकान को बम से उड़ा दिया। मकान में उस समय कई लोग मौजूद थे। सूत्रों ने बताया है कि मौके से 22 शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस और फायर विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
चीन को आतंकी देश पाकिस्तान का साथ देने की सजा उसे लगातार भुगतनी पड़ी है। इससे कुछ दिन पहले ही चीन में एक शक्तिशाली विस्फोट में एक अस्थायी आवास क्षतिग्रस्त हुआ जबकि पास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा।
जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 94 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट शांझी प्रांत में फुगू काउंटी के शिनमिन में दोपहर दो बजे हुआ।
शुरुआती जांच के दौरान संकेत मिले कि एक आवासीय परिसर के अंदर अस्थायी ढांचा बनाया गया था। संवाददाताओं ने बताया कि विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों में टाउनशिप का अस्पताल शामिल है।