पुलिस ने बताया कि वेरला इंटरनेशनल कॉस्मेटिक में आग लगने से 7 दमकल कर्मचारी भी घायल हुए हैं। उन्होने बताया कि जब दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के अंदर थे उस वक्त एक और ब्लास्ट होने की वजह से दमकलकर्मी इसकी चपेट में आ गए।
घायलों में से किसी की भी जान को खतरा नहीं है। घायलों में अधिकतर न्यूबर्ग शहर के रहने वाले हैं। जांच में पता चला है कि वेरल कंपनी पिछले साल व्यावसायिक सुरक्षा उल्लंघन का दोषी रह चुका है। फिलहाल वेरला पर 41 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।