अभी-अभी: आतंकी हाफिज सईद को चुनाव लड़ने पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान में मिली मुस्लिम लीग के संस्थापक और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। अभी-अभी: आतंकी हाफिज सईद को चुनाव लड़ने पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोकअभी-अभी: योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूपी में 11 डीएम समेत 35 आईएएस अफसरों का किया तबादला

बता दें कि लगातार पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी संगठनों को पनाह देने के आरोप लगने के बाद और अतंरराष्ट्रीय संगठनों के बढ़ रहे दवाबों के बाद पाक आतंकी संगठन अपना रूप बदल रहे हैं। ये आतंकी संगठन खुद को राजनीतिक पार्टी में तब्दील कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी ने सावधान करते हुए कहा कि जमात-उद-दावा को अमेरिका द्वारा इंटरनेशनल आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद चीफ हाफिज सईद ने एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है।

वहीं,  फजलुर रहमान खलिल भी ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किए जाने के बाद एक राजनीतिक संगठन का गठन कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि  खलिल ने अपनी पार्टी का नाम  इस्लाह-ए-वतन नाम से पार्टी का गठन किया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com