अभी-अभी आई आईपीएस अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, ये अधिकारी होंगे प्रमोट...

अभी-अभी आई आईपीएस अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, ये अधिकारी होंगे प्रमोट…

1993, 2000 और 2004 बैच के आईपीएस अधिकारियों की गुरुवार को डीपीसी होगी। इसके बाद इन्हें प्रोन्नति प्रदान की जाएगी। प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों का विवरण इस प्रकार है-अभी-अभी आई आईपीएस अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, ये अधिकारी होंगे प्रमोट...

ये बनेंगे आईजी से एडीजी
1993 बैच के आईजी संजय सिंघल, सुनील कुमार गुप्ता, एसबी शिरडकर, हरिराम शर्मा को आईजी से प्रमोट करके एडीजी बनाया जाएगा। ये सभी अधिकारी अभी डीजीपी मुख्यालय में तैनात हैं।

आईजी मिर्जापुर प्रेम प्रकाश, आईजी पीएचक्यू केएसपी कुमार, आईजी भर्ती बोर्ड जकी अहमद और वितुल कुमार का भी प्रमोशन किया जाएगा। 

इनको मिलेगी आईजी रैंक

2000 बैच के डीआईजी संजय कक्कड़, डीपी श्रीवास्तव, गोरखपुर की डीआईजी निलाब्जा चौधरी और लक्ष्मी सिंह को आईजी रैंक दी जाएगी।

तीन जिलों के एसएसपी बन जाएंगे DIG
नोएडा के एसएसपी लव कुमार, मुरादाबाद के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह, बदायूं के एसएसपी चंद्र प्रकाश द्वितीय और सीबीसीआईडी में तैनात डॉ के एजिलारसन हो डीआईजी हो जाएंगे। इसके साथ ही 2005 बैच के आईपीएस हो जाएंगे कालर बैंड के हकदार।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com