नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद आज पीएम मोदी ने फिर रेडियो पर मन की बात की। उन्होंने इस कार्यक्र में देश को क्रिसमस के तोहफे का ऐलान किया
पीएम ने कहा है िक आज सरकार डिजिटल भुगतान करने वालों को इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट करने वालों समाज के सभी वर्गों को आज सरकार इनाम देगी। उन्होंने कहा कि जिसने 50 रुपए से ऊपर और 3 हजार से नीचे ट्रांजेक्शन करने वालों के खाते में सरकार आज पैसे भेजेगी। मोदी ने कहा कि जिसके पास भी जनधन खाता है वो तो इस योजना का जरूर फायदा उठाएंगे।
पीएम ने कहा कि सरकार लोगों को हर दिन इनाम तो देगी ही साथ हफ्ते में कुछ चुनिंदा लोगों को लाखों रुपए दिए जाएंगे।
बता दें कि आज देश के 15 हजार लोगों को क्रिसमस का तोहफा मिलने वाला है। सरकार एक लकी ड्रॉ योजना के तहत इन लोगों को एक-एक हजार का इनाम देने की तैयारी कर रही है। ये वो लोग होंगे जिन्होंने डिजिटल माध्यमों से भुगतान किया है। जी हां इस क्रिसमस के मौके पर सरकार अपनी लकी ग्राहक योजना लॉंच करने वाली है. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब लोगों को ईनाम देगी, जिसका पहला लकी ड्रॉ आज निकलेगा। नोटबंदी की रात यानी 8 नबंबर से 24 दिसंबर तक आपने जो भी ऑनलाइन खरीददारी की है उसका बोनस प्वॉइंट मिलेगा, उस बोनस प्वॉइंट को जोड़कर आज लकी विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी और 15 हजार लकी लोगों के खाते में 1-1 हजार रुपये गिफ्ट के रूप में आएंगे।