अमिताभ बच्चन के समधी और उद्योगपति निखिल नंदा के पिता राजन नंदा की अस्थियां गुरुवार दोपहर कनखल सती घाट पर विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की गईं।
पंडित महेंद्र गौतम विपुल गौतम और पंडित सतीश गौतम ने कर्मकांड कराया। इसके बाद उन्होंने पंडित महेंद्र गौतम की बही में अपना आगमन दर्ज कराया। इस दौरान निखिल नंदा के साले अभिषेक बच्चन के अलावा निखिल नंदा के पुत्र अगस्त्य, फुफेरा भाई संजय सखूजा, कुणाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। सिने अभिनेता अभिषेक बच्चन की एक झलक पाने को स्थानीय लोग बेताब दिखे। मोबाइल से उनकी तस्वीर खींचने की भी होड़ लगी रही। अस्थि विसर्जन के बाद सभी लोग वहां से रवाना हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal