जनवरी 2017 में अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली ल्म ‘लेफ्टी’ की शूटिंग शुरू होगी। लेकिन इससे पहले ही अभिषेक ने ऐश्वर्या को एक तगड़ा झटका दे दिया है।
‘लेफ्टी’ को अभिषेक के फेवरेट डायरेक्टर प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म में एक्ट्रेस का नाम अब तक कन्फर्म नहीं हुआ हैं।अभिषेक की यह होम प्रोडक्शन फिल्म हैं। ऐसे मौके पर ऐश्वर्या का नाम पहले होने का नाम कोफिर्म हो रहा था लकिन अभिषेक ने ऐश को एक बार फिर से झटका दे दिया हैं। अभिषेक ने अपनी टीम को यह कह दिया हैं कि वो फिल्म के लिए नए चहरे की तलाश करें। अभिषेक को लगता है कि ऐश का चेहरा इस फिल्म के लिए काफी मेच्युर हैं। इसलिए अभिषेक ने अपनी टीम को नए चेहरे की तलाश का काम शुरू कर दिया हैं।
वैसे, क्या अभिषेक जानबुझकर अपनी फिल्म में ऐश को नहीं लेने का बोल रहे हैं। कुछ दिनों पहले जब ऐश की जज्बा रिलीज़ हुई थी तब अभिषेक ने भरी महफ़िल में ऐश से झगडा कर दिया था। उन्होंने एक साथ तस्वीरें खिचवाने से मना कर दिया था। जिसे ऐश ने मजाक में ले लिया था लेकीन कही न कही उन्हें काफी बुरा लगा था। बता दें की फिल्म ‘लेफ्टी’ एक साइंस फिक्शन है जिसमें अभिषेक बच्चन एक लेफ्ट हैंडेड सुपर पावर पाने वाले लड़के की भूमिका में हैं जो शहर को मुसीबतों से बचाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal