2020 में कोरोना के प्रकोप से परेशान जनता 2021 में वैक्सीन लगने का इंतजार कर रही है. कोरोना वायरस को लेकर कई वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है और कई देशों में मिशन मोड पर इन्हें लगाने का काम भी शुरू हो गया है. अब खबर आ रही है कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कोरोना वैक्सीन लग गई है.

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की जिन्होंने यूएई में कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर कर रखी है.
शिल्पा ने वैक्सीन लगने के बाद अपनी खुशी का इजहार भी कर दिया है. एक्ट्रेस के मुताबिक वे बिल्कुल फिट महसूस कर रही हैं और काफी खुश हैं. वे कहती हैं- वैक्सीन लग गई है और मैं सुरक्षित हूं. 2021 का स्वागत करने को तैयार, शुक्रिया यूएई.
मालूम हो कि यूएई में मिशन मोड पर कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में भारतीय एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नंबर भी लग गया. अब वे खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

शिल्पा शिरोडकर की बात करें तो वे 90 के दौर में बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री थी जिन्हें कई फिल्मों में देखा गया था. उन्हें गोपी कृष्ण, दिल ही है और आंखें जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
उन्होंने टीवी की दुनिया में भी काफी काम किया है. पिछली बार उन्हें साल 2013 में सीरियल एक मुट्ठी आसमान में देखा गया था. उस सीरियल को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था.
वैसे शिल्पा शिरोडकर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. मिस इंडिया नमृता शिरोडकर की बड़ी बहन होने के नाते भी उनका सुर्खियों में बने रहना जारी रहता है. नमृता ने साउथ स्टार महेश बाबू से शादी की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal