बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के गैराज में पहले से ही रेंज रोवर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज और जगुआर जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से उनकी सबसे फेवरेट कार कौन सी है? साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिशा की सालाना आय करीब 17 करोड़ रुपये है।

उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कारें खड़ी हैं। बता दें कि दिशा पटानी ने साल 2015 में अपना फिल्मी कॅरियर शुरू किया था। इसके बाद से ही 27 वर्षीय दिशा को बॉलीवुड की उभरती अदाकाराओं में से एक के तौर पर जाना जाता हैै। बता दें कि दिशा के पास काफी अच्छी कारों का कलेक्शन है।
दिशा के कार कलेक्शन में रेंज रोवर एसयूवी का नया मॉडल सबसे पहले है। इसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है। सफेद रंग की इस लग्जरी गाड़ी के बारे में हालांकि यह नहीं पता चला है कि यह डेढ़ करोड़ की कीमत वाला मॉडल है या फिर और महंगा वाला मॉडल है। पिछले दिनों दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर भी अपलोड की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal