अब Royal Enfield 500 में मिलेंगे हाईटेक फीचर्स, जानिए कीमत

img_20170121024544रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 और बुलट 500 में दो नए और एडवांस फीचर जोड़े गए हैं। अब ये दोनों बाइक्स ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और रियर व्हील डिस्क ब्रेक (पिछले टायर में भी डिस्क ब्रेक) बाजार में लॉन्च होंगी।

 अभी यूके में ये दोनों बाइक्स नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दी गईं हैं और जल्द ही भारत में भी इन फीचर्स के साथ क्लासिक 500 और बुलट 500 को लॉन्च किया जाएगा। 
 यूनाइटेड किंगडम में इस बाइक को डुअल चैनल ABS के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में इसे सिंगल चैनल ABS के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके साथ ही रियर व्हील ब्रेक ड्रम टाइप ही रखा जा सकता है। ABS के साथ लॉन्च होने वाली बाइक्स की 15000 रुपए तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
499cc की इस बाइक का इंजन 27.2bhp वाला है जो 41.3Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है और बाइक का माइलेज सिटी में 30km/l और हाईवे पर 35km/l है। अभी इस बाइक की दिल्ली में ऑन रोड प्राइज 1.86 लाख रुपए है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com