अभी तक आप स्मार्टफोन खरीदने से पहले अलग-अलग साइट पर जाकर फोन का रिव्यू देखते हैं या फिर दो फोन की तुलना करते हैं, लेकिन अब आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है। आपकी इस समस्या का समाधान अब गूगल करेगा।
Android Police ने इस गूगल के इस फीचर की टेस्टिंग को स्पॉट किया है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। इस फीचर के लाइव होने के बाद आप किसी भी दो डिवाइस की तुलना बस एक क्लिक में कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आपको Pixel 2 और Pixel 2 XL के फीचर्स के बारे में जानना है तो आपको गूगल में सिर्फ Pixel 2 vs Pixel 2 XL सर्च करना होगा। इसके बाद दोनों फोन के सभी फीचर्स आपके सामने होंगे।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि गूगल का यह फीचर केवल स्मार्टफोन की तुलना के लिए काम करेगा या फिर कार, बाइक के लिए भी करेगा। वहीं इस रिपोर्ट से पता चला है कि यह फीचर सिर्फ दो डिवाइस की तुलना के लिए ही काम करेगा।