8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही सरकार लगातार नए-नए नियमों को ला रही है ताकि कालेधन पर लगाम लगाई जा सके।इसी कड़ी में सोमवार को वित्त मंत्रालय ने नए आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब 30 दिसंबर तक लोग एक खातें में 5,000 रुपए से ज्यादा मूल्य के पुराने 500 और 1000 के नोट सिर्फ एक बार जमा करवा सकेंगे। इससे कम रकम को लेकर ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। इसके अलावा अगर कोई खता धारक नए नोट बैंक में जमा करने जाता है तो उस पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।