विवादित फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंंत्रालय ने अब सीबीएफसी को जल्द से जल्द इतिहासकारों का एक पैनल बनाकर पद्मावती दिखाने का आदेश दिया है। फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के दो इतिहासकारों को फिल्म देखने का न्यौता दिया है। जोशी ने एक फोन करके दोनों इतिहासकारों से फिल्म को देखने के बाद अपना उनकी राय भी मांगी है।
जानकारी के अनुसार जयपुर के दो इतिहासकार प्रोफेसर बीएल गुप्ता और प्रोफेसर आरएस खंगारोत को सीबीएफसी की तरफ से ये न्यौता दिया गया है। एक मीडिया से कहा को दोनों प्रोफेसर्स ने बताया कि उन्हें सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कॉल किया था जिसके बाद उपल्ब्ध होने पर इस फिल्म को देखने की हामी भरी है।