अब बेहद आसान हुयी एयरपोर्ट के अन्दर एंट्री, नही होगी कोई कागजी कार्यवाही
September 26, 2017
Main Slide, राष्ट्रीय
एविएशन मिनिस्ट्री यात्रियों के एयरपोर्ट पर एंट्री के तरीके को और भी आसान करने की तैयारी कर रही है। उड्डयन मंत्रालय यात्रियों को पेपर चेकिंग की जटिल प्रक्रिया से निजात दिलाने के लिए बायोमेट्रिक एंट्री का प्लान बनाया जा रहा है।
बता दें कि सरकार एयरपोर्ट पर पहले से ही एंट्री के लिए मोबाइल के इस्तेमाल पर जोर दे रही है, जिससे कागजी प्रक्रिया के बजाय मोबाइल से वो काम निपटाए जा सकें। अब नई प्रक्रिया के तहत टिकट बुकिंग के समय इस्तेमाल किए गए आधार कार्ड की मदद से बायोमेट्रिक एंट्री की जा सकेगी।
एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे का कहना है कि ऐसा होने के बाद हर यात्री को चेकिंग पर सिर्फ बायोमेट्रिक प्रोसेस से गुजरना होगा, न कि अपने आइडेंटिफिकेशन प्रूफ्स दिखाने होंगे। इतना ही नहीं उन्हें अपनी टिकट को दिखाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
दरअसल, फिलहाल यात्रियों को एंट्री की हर स्टेज पर स्टैंपिंग प्रोसेस का सामना करना पड़ता है। चौबे के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया डिजिटल यात्रा प्लान पर काम कर रही है। इनमें देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स शामिल होंगे, जिनमें बंगलूरू और हैदराबाद एयरपोर्ट भी हैं।
अब बेहद आसान हुयी एयरपोर्ट के अन्दर एंट्री नही होगी कोई कागजी कार्यवाही 2017-09-26