एक बार फिर से लड़कियों के बीच लंबे बालों का क्रेज बढ़ गया है। जिसकी वजह से वो न जाने बालों पर कितनी चीजों लगाती है फिर भी बालों पर कोई भी असर दिखाई नहीं देता। अगर आप इसी बात से परेशान हैं तो शिकाकाई पाउडर को आंवला के साथ लगाने पर बालों की लंबाई जल्दी बढ़ जाएगी।आंवला में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को न केवल लंबा करने में मदद करते हैं बल्कि बाल मुलायम भी हो जाते हैं। ऐसे में शिकाकाई के साथ बालों पर इसको लगाने से फर्क जल्दी दिखाई देने लगता है। ऐसे करें इस्तेमाल सबसे पहले एक छोटा चम्मच शिकाकाई पाउडर लें। इसमें 2 बड़े चम्मच आंवला तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाए। इस मिश्रण को बालों पर करीब 1 घंटे तक रहने दें। इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से शैम्पू लगाकर धो लें। इस मिश्रण को महीने भर लगाने के बाद बाल मुलायम, घने और लंबे हो जाएंगे।