एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नोकिया का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 लॉन्च हो गया है। इस फोन में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जिनसे अभी तक लोग अनजान थे। फोन के खासियतों की बात करें तो इसके कैमरे बोथीज (bothies) तकनीक से लैस हैं यानी एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा फोन में Ozo Audio टेक्नोलॉजी दी गई है जो हॉलीवुड स्टूडियो में यूज होती है। इसका मतलब है कि आपको 360 डिग्री ऑडियो का एक्सपेरियंस मिलेगा। ऐसे में साफ है कि नोकिया ने वीडियो स्ट्रीमिंग मार्केट को ध्यान में रखकर ही इस फोन को लॉन्च किया है। अब यहां सवाल यह है कि नोकिया 8 का टारगेट यूजर्स कौन है?
नोकिया 8 से पहले भारतीय मोबाइल बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और वनप्लस 5 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन यहां के बाजार की बात करें एक समय में नोकिया ने यहां राज किया है। गली-गली, रेलवे स्टेशन, बाजार और घर-घर में नोकिया के रिंगटोन सुनाई देते थे। ऐसे में इसमें दो राय नहीं है कि भारतीय मोबाइल यूजर्स को बाकि कंपनियों के अलावा नोकिया पर सबसे ज्यादा भरोसा है।
स्पेन हमले को लेकर सुषमा का बड़ा बयान, भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हैं सुषमा स्वराज
नोकिया 8 के भारतीय बाजार की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फोन कीमत 599 यूरो यानी करीब 45,000 रुपये है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में फोन 40,000 से लेकर 45,000 रुपये के बीच होगी जो कि एक बड़ा फैक्टर साबित होगा। भारत में फोन की लॉन्चिंग अक्टूबर 2017 तक हो सकती है।
नोकिया 8 के फीचर से ही साफ है कि फोन यूथ की पसंद को ध्यान में रखकर ही लॉन्च किया गया है। आजकल लाइव स्ट्रीमिंग का बाजार है। कई मीडिया हाउस में मोबाइल के कैमरे से ही रिपोर्टिंग हो रही है। ऐसे में नोकिया 8 किसी तोहफे से कम साबित नहीं होगा, क्योंकि कैमरे में मौजूद बोथीज फीचर के जरिए आप एक साथ सामने वाले और खुद को कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा किसी का इंटरव्यू लेते समय होगा। फोन में 2 विंडो बन जाएंगी, एक में फ्रंट कैमरे की रिकॉर्डिंग और दूसरे में रियर कैमरे की रिकॉर्डिंग आपको दिखेंगी। अगली स्लाइड में देखें बोथीज कैमरे की रिकॉर्डिंग वीडियो