अब तक का सबसे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सात लोग धरे गए

बंगलुरु। बंगलुरु के कुवेम्पुनगर इलाके में किराए के एक मकान में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बंगलुरु में सेक्‍स रैकेट का संचालन करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है। यह रैकेट ऑनलाइaन संचालित किया जाता था। अब तक का सबसे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सात लोग धरे गए

ऑनलाइन चलता था बंगलुरु में सेक्‍स रैकेट

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु के कुवेम्पुनगर इलाके में आरोपी उस्मान, परवेज, बहादुर और नरेश सिंह एक किराए के घर में रहते थे। यहां वो परप्पन अग्रहारा पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल करिबासप्पा की मदद से हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन किया करते थे। इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए सेक्स रैकेट का संचालन किया जाता था।

संदिग्‍ध मकान पर पुलिस ने डाला छापा

लिस इंस्पेक्टर बी के शेखर के मुताबिक, मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध मकान पर छापा मारा। दबिश देकर मौके से उस्मान, परवेज़, बहादुर और नरेश सिंह सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चार कार्ड स्वाइपिंग मशीन, मोबाइल और कैश जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड उस्मान ने बताया कि हेड कांस्टेबल करिबासप्पा की मदद से सेक्स रैकेट का संचालन किया जाता था। पुलिस ने तुरंत करिबासप्पा के खिलाफ केस दर्ज करके उसको भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में करिबासप्पा ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com