वर्षो पहले टीवी पर “सोनपरी” नाम का एक धारावाहिक आता था ! यह धारावाहिक बच्चो को बहुत पसंद था ! शाकालाका बूम बूम, शक्तिमान, जूनियर जी, करिश्मा का करिश्मा जैसे और भी बच्चो के पसंदीदा धारावाहिक आते थे ! सोनपरी धारावाहिक को बंद हुए लगभग 17 वर्ष हो चुके है ! धारावाहिक में आने वाले ये कलाकार भी अब बड़े भी हो चुके है ! आज हम जानते है कि सोनपरी धारावाहिक के ये कलाकार अब कैसे दिखते होंगे और आजकल क्या करते होगे !
मृणाल कुलकर्णी मराठी परिवार से आती है ! उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात 16 वर्ष में की थी ! 17 वर्ष पहले वो बहुत खूबसूरत लगती थी लेकिन अब 49 की आयु होने के बाद अब वो ख़ूबसूरती गायब हो गई है ! मृणाल कुलकर्णी ने कई मराठी फिल्मो में भी काम किया है सोनपरी में अल्टू सोनपरी के साथ रहते थे और बच्चे उनको अल्टू अंकल कहते थे ! वो “इट्टू बिट्टू झिम पटुटा” कहते थे ! सोनपरी के बाद अशोक लोखंडे ने “दिया बाती” और “हम” जैसे परिवारिक धारावाहिक में भी काम किया है !
विवेक मुशरान ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरवात 1999 में सौदागर फिल्म से की ! इस फिल्म का सबसे प्रसिद्द गाना था इलू इलू ! यह गीत भी विवेक मुशरान के ऊपर फिल्माया गया था ! सोनपरी में विवेक मुशरान ने फ्रूटी के पिता का अभिनय किया था !
सोनपरी में काली परी का अभिनय निभाने वाली उपासना सिंह आज भी उतनी ही प्रसिद्ध है जितनी सोनपरी में थी ! सोनपरी धारावाहिक देखने वाला हर बच्चा काली परी से डरता था ! आज कल उपासना सिंह कपिल शर्मा के शो “द कपिल शर्मा” में बुआ के अभिनय करती है !
फ्रूटी की दादी का अभिनय बॉलीवुड की प्रसिद्द अभिनेत्री शशिकला ने निभाया था ! शशि कला का फ़िल्मी कैरियर बॉलीवुड के ब्लैक एंड वाइट फिल्मे से शुरू हुआ था ! शशिकला आज भी बॉलीवुड का चमकता सितारा है ! अब वो 85 वर्ष की हो चुकी है !
फ्रूटी के भाई का अभिनय करने वाले आदित्य सूरते सोनपरी के समाप्त होने के बाद मीडिया की सुर्खियों से दूर चले गए है ! आजकल वो चार्टेड अकाउंट की पढाई पूरी करके मुंबई ने ही जॉब कर रहे है !
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal