दुनिया भर में 285 मिलियन नेत्रहीन लोग है. ये लोग रोजाना अपने जीवन में कई समस्याओ का सामना करते है. विज्ञान लंबे समय से तकनीक के सहारे नेत्रहीन लोगो की मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में ब्रेल स्मार्टघड़ी का निर्माण किया गया है.
RBI के लांच किये एप्प में मिलेगी आपको यह सारी सुविधाएंएक डेवलपर डॉट ने इस शानदार घडी का निर्माण किया है. जो कई शानदार फीचर्स से लेस है. यह घडी 4 एक्टिव ब्रेल सेल्स की मदद से डिस्प्ले शो करती है. इस घडी को ब्लूटूथ के सहारे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर किसी भी एप्लीकेशन के मेसेजेस को आसानी से पढ़ा जा सकता है.
लेनोवो ने लांच किया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ पांच हजार रूपये
फ़िलहाल कंपनी 2017 में 100,000 घड़ियों को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है. इसके बाद अगले साल कंपनी 40,000 घड़ियां बाजार में लाएगी. भारत में भी इस घडी के जल्द लांच होने की उम्मीद की जा रही है.