अब आम आदमी भी कर सकता है रेल की सैलून कार में सफर, जानें कैसा होता है...
अब आम आदमी भी कर सकता है रेल की सैलून कार में सफर, जानें कैसा होता है...

अब आम आदमी भी कर सकता है रेल की सैलून कार में सफर, जानें कैसा होता है…

नई दिल्‍ली: रेलवे की लग्‍जरी सैलून कारों के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन यह कैसा होता है इसके बारे में शायद ही आप जानते हों. दरअसल, रेलवे की लग्‍जरी सैलून कार का इस्‍तेमाल अबतक राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल के वरिष्‍ठ अधिकारी ही करते आए हैं. पर अब किराया देकर आप भी इसका लुत्‍फ उठा सकेंगे. रेल मंत्रालय द्वारा लग्जरी ट्रेंनों का किराया लगभग आधा करने के फैसला के बाद अब आम यात्र‍ियों के लिए लग्‍जरी सैलून कारों को भी खोल दिया गया है. लेकिन इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करनी होगी.अब आम आदमी भी कर सकता है रेल की सैलून कार में सफर, जानें कैसा होता है...

सैलून कार में दो बेडरूम, लाउंज, किचन और टॉयलेट बना होता है. बता दें कि सभी रेलवे जोनों में कुल 336 सैलून कारें हैं. इसमें 62 वातानुकूलित हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बर्लिन में चल रहे ITB ट्रैवल ट्रेड शो में भी इसके बारे में बताया, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा टूरिस्‍ट्स को आकर्ष‍ित किया जा सके. रेल अधिकारियों के अनुसार इस आयोजन के बाद बर्ल‍िन स्‍टॉल पर सैलून कार बुक करने के लिए लोगों ने खूब पूछताछ की और इसे बुक करने की इच्‍छा जाहिर की.

भारतीय रेल के अनुसार इसे आम लोग बुक कर सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ एक रात के लिए होगा. हालांकि सैलून कारों को शुरुआत में पांच दिनों तक रहने के लिए बनाया गया था. लेकिन रेल टूरिज्‍म को घटते ग्राफ को देखते हुए रेल सैलून कारों को आम आदमी के लिए खोलने का फैसला लिया है.

अंदर से ऐसा होगा रेल सैलून कार

1. रेल सैलून कार बिल्‍कुल घर जैसा कंफर्ट देगी, जिसमें एक लिविंग रूम होगा, दो बेडरूम और साथ में बाथरूम व किचन होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com