फेसबुक अपनी पॉपुलर फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर तस्वीर, वीडियो के अलावा स्टोरी अपलोडिंग का फीचर खासा पॉपुलर है। लोग टेक्स्ट और तस्वीरों के कोलाज वाली तमाम स्टोरीज भी यहां जमकर पोस्ट करते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कंपनी ने अपनी ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि हर दिन करीब 400 मिलियन यूजर्स उनके स्टोरी फीचर का इस्तेमाल करते हैं। तो अब कंपनी ने अपने इस पॉपुलर फीचर को और भी कमाल का बनाने के लिए इसमें म्यूजिक एड करने का नया धासू ऑप्शन जोड़ दिया है।
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक अब इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी स्टोरी में किसी स्टीकर की तरह म्यूजिक भी लगा सकेंगे। वो किसी गाने का साउंड ट्रैक हो या फिर हाइबीट बैकग्राउंड म्यूजिक, यूजर्स अब कैसा भी म्यूजिक अपनी स्टोरी के साथ प्ले कर सकेंगे। यानि आपककी म्यूजिक वाली स्टोरी जब कोई भी देखेगा तो उसे बैकग्राउंड में ऑटोमेटिकली वो गाना सुनाई देगा। इससे यूजर्स की इंस्टा स्टोरीज और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बन जाएगी