
जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट में 15 सितबंर की रात को एक ग्रामीण की नाबालिग लड़की को गांव के एक आरोपी युवक रवि ने अपने परिवार वालों के साथ अगवा कर लिया था। बाद में उसके साथ दुराचार किया गया था।
पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी रवि समेत पांच ओरापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही दुराचार के आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया था। चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नही हो पाई है।
उधर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना हैं कि इस बारे में शिकायत नही मिली है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जांच के बाद की जायेगी। जिसकी अपराध में संलिप्तता पाई जायेगी उसे ही गिरफ्तार किया जाएगा। यदि आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित पक्ष के लोग धमका रहे है तो नए सिरे से मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal