कभी कभी हम अपनी लाइफ पार्टनर को इतना कुछ कह देते है की वो उसके दिल में चुभ जाती है लेकिन हमे इस बात का एहसास नहीं होता और जब तक एहसास होताहै शायद तब तक देर हो चुकी होती है कभी कभी ये देर इतनी अधिक हो जाती है की अपनी गलती का पश्चाताप करने का भी मौका नह मिलता है, आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है जो सुनकर आपभी हैरान हो जाएंगे इतना ही शायद आप इस खबर से कुछ सबक लेंगे और अपनी लाइफपार्टनर के साथ एक अच्छा बर्ताव करना शरू कर देंगे, घटना ऐसी है की घर में छोटी सी बात को लेकर कहा सुनी हुई और घर में महिला ने घर के अंदर कमरे में जाकर फ़ासी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी, कही ना कही अगर परिवार की गलती माने तो हमे ये भी सोचना चाहिए की एक महिला होकर इतना जल्दी बात को दिल पर लेना भी कही ना कही गलत है जिस कारन इस प्रकार की घटना को होने से बचाया जा सकता है|
आइये बताये आखिर क्या था मामला
आपको इस घटना के बारे में बताते है की आखिर ऐसा क्या हुआ जो महिला को फ़ासी लगाकर अपनी जान देनी पड़ी मामला है झारखंड (कोडरमा) के मरकच्चो में रहने वाले दीपक वर्णवाल के परिवार का जहा महिला ने रोजाना सुबह अपनी बच्चे को तैयार करके स्कूल के लिए रवाना करती है मगर एक दिन देर से आँख खुलने के कारण महिला को सुबह उठने में देर हो गयी जिस कारण वो बबछे को तैयार कर के स्कूल नहीं भेज सकी जिस बात को लेकर सास बहु और पति पत्नी में काफी देर विवाद चला , विवाद इतना बढ़ गया की सास और पति महिला को इस कदर डाटने लगे की शायद वो इस बात का गम सेह नहीं पायी जिसके बाद कमरे में जाकर उसने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।
कहा सुनी और लटक गयी फंदे से
मृतक अन्नू देवी ने बीते गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बच्चे को अगले दिन स्कूल जाने के बाद पति भी अपनी हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए घर से चला गया जिसके बाद ही पत्नी अन्नू गुस्से में अपने कमरे की ओर गई और अपनी साड़ी का फंदा लगाकर इस दुनिया को छोड़ गई