SRINAGAR:जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने पूर्व कमांडर और आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के चीफ जाकिर मूसा के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में में जाकिर मूसा को भारतीय एजेंट कहा गया है, पोस्टर में उर्दू भाषा में लिखा गया है कि जाकिर मूसा कश्मीरियों को मारने में भारतीय फौज की मदद कर रहा है। जिसके बदले में उसे काफी पैसे मिल रहे हैं, इसलिए वो(जाकिर मूसा)जहां-कहीं भी दिखे उसे मार डालो।

पोस्टर में लिखा गया है कि यह गद्दार सरकार की मदद करके खुद को अमीर बना रहा है, शुरुआत में वो हिजबुल का हिस्सा था और उसके बाद मूसा ने भारत सरकार के साथ हाथ मिला लिया। जाकिर मूसा ने हुर्रियत को भी गलत बताया था, इसलिए जहां भी आप लोगों को वो मिले, उसे मौत के घाट उतार दो।
आपको बता दें 23 साल का जाकिर राशिद बट उर्फ जाकिर मूसा ने कुछ महीने पहले ही हिज़बुल मुजाहिदीन का साथ छोड़ दिया था, और गजवा ए हिंद से हाथ मिला लिया था। जो कि अलकायदा का आतंकी संगठन है। जाकिर मूसा ने हिजबुल का साथ छोड़ते समय कहा था कि अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कश्मीर में सियासी समस्या बताकर आम लोगों को फांसी पर चढ़ा रहा है।
अलकायदा के प्रोपेगेंडा चैनल ‘ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट’ ने इसी साल जुलाई में कहा था कि जाकिर मूसा कश्मीर स्थित आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद का चीफ है। इसमें कहा गया था कि कश्मीर को मुस्लिम मुल्क बनाने के लिए जिहाद करना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal