बता दें 15 फरवरी को असम के मजोली में उनका माइक्रोलाइट हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया था, जिसमें 2 पायलट की मौत हो गई थी. इसमें विंग कमांडर डी वत्स भी शामिल थे. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया था कि हल्के वजन का वायुयान जोरहट एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वायुयान दोपहर में नियमित उड़ान पर निकला था. विमान में कुछ खराबी के कारण विंग कमांडर जय पॉल जेम्स और विंग कमांडर डी. वत्स ने जैसे ही विमान की आपात लैंडिंग कराने की कोशिश की तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.