अनोखी घटना: दो महीने की बकरी दे रही दूध, ग्रामीण मान रहे चमत्कार

खरगोन के बिरोठी गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां बकरी का एक दो महीने का मेमना है, जो अपनी मां का दूध पीने के बाद खुद भी दूध दे रही है।

1482221515जानकारी के अनुसार, बकरी की मालकिन सखी बाई की पालतू बकरी ने 2 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें से एक बच्चा पिछले एक महीने से दिन में 3 बार करीब ढाई सौ ग्राम दूध दे रहा है। सखी बाई पिछले 20 सालों से अपने घर में बकरियां पाल रही हैं। उनके पास करीब 300 बकरियां हैं। सखी बाई के साथ ही ग्रामीण बकरी के बच्चे के दूध देने की इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं पशु चिकित्सक इसे ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन की ओवर एक्टिविटी बता रहे हैं। पशु चिकित्सक अब बकरी के बच्चे के दूध की जांच करने की बात कह रहे हैं। उनका ये भी कहना है, कि बिना जांच के बकरी के  बच्चे का दूध इस्तेमाल करने लायक नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com