
प्रदर्शनी में अनोखी कार देखने को मिली
प्रदर्शनी में एक अनोखी कार देखने को मिली, जिसमें सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कार स्टार्ट नहीं होगी। इससे गवर्नमेंट हाईस्कूल डड्डूमाजरा स्कूल के छात्र अनु और निशा ने बनाया। कार में बैठने के बाद अगर आप सीट बेल्ट लगाना भूल गए तो जितनी मर्जी कोशिश कर लें, कार स्टॉर्ट ही नहीं होगी।
कार एक अन्य फीचर्स काबिलेतारीफ था। कार का टायर पंचर होने पर उसे बदलने की स्थिति में महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए इस अनोखी कार में स्टेपनी बदलने के लिए एक बटन लगाया गया है।
बटन दबाने पर कार अपने आप ऊपर उठ जाएगी, जिसके बाद बिना किसी परेशानी के टायर बदला जा सकता है। कार में बारिश के दिनों के लिए खास ध्यान रखा गया है। कार में सामने के शीशे पर वाइपर तो है ही साथ में साइड की खिड़कियों पर भी वाइपर लगाए गए हैं ताकि भारी बारिश के समय साइड में देखने में कोई दिक्कत न हो।
इसके अलावा डस्टबिन भरने पर प्रोसेसिंग सिस्टम काम करने लगेगा। जो कूड़ा प्रोसेसिंग होने लायक होगा, वह वहीं पर प्रोसेस हो जाएगा। इसमें डस्टबिन को कहीं लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह माडल स्वच्छ भारत अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने और नगर निगम के सफाई के अभियान को बढ़ाने व आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है।
पहाड़ी क्षेत्रों में काम आएगा यह मॉडल
तीखे मोड़ और घुमावदार सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक शॉर्पटन इंडीकेटर नामक मॉडल बनाया है, जो सामने से आ रही गाड़ी को पहले ही सूचित कर देगा और अन्य फीचर्स रोड रोलर कार को बैलेंस करेगा। इसे ड्डूमाजरा स्कूल के छात्र विकास ने तैयार किया है। यह मॉडल खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें स्मार्ट हेडलाइट को भी शामिल किया गया है।
चार दिन तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में करीब 158 मॉडल्स आए हैं। इसमें पहला स्थान पाने वाले मॉडल को 5100, दूसरे को 3100 और तीसरे को 2100 रूपये की राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले छात्रों को 500 रुपये की नगद राशि दी जाएगी।
– सरिता श्रीधर, एसोसिएट प्रोफेसर, एससीईआरटी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal