खूबसूरती के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स को घर में बना लेना भी अच्छा होता है. धूल-मिट्टी के कारण त्वचा पर कई समस्याएं हो जाती हैं जैसे- पिंपल्स, मुंहासें और दाग-धब्बे. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में आप त्वचा के लिए अनार से बनें टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये आपको कैसे बनाते हैं ये होममेड टोनर.
अनार त्वचा के लिए कैसे लाभकारी होती है: अनार में विटामिन-सी होता है. अनार में एंटी-एजिंग होता है जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती हैं. अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की कई समस्या जैसे- सूजन, जलन, खुजली और लालीपन को कम करता है. यह त्वचा के दाग-धब्बों को भी कम करता है. अनार में प्राकृतिक गुण होता है जो त्वचा की रंगत को भी बढ़ाता है और त्वचा के कोलेजेन को बूस्ट करता है जो लचीलापन को बढ़ाता है.
टोनर बनाने की सामग्री:
आधा अनार
आधा कप पानी
1 ग्रीन-टी बैग
1 चम्मच गुलाब जल
अनार से कैसे बनाएं टोनर: एक बर्तन में पानी लें और उसे थोड़ी देर गर्म होने दें. जब पानी उबल जाए तो उसमें ग्रीन-टी बैग डालें और 2 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और टी-बैग को निकाल दें. ठंडा होने के बाद उसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. अब अनार का जूस निकालें और उसे उबले हुए पानी में मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल लें.
कैसे इस्तेमाल करें: इस टोनर को रूई पर डालें और उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं या फिर आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर सिर्फ स्प्रे करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें.