उछल कूद करने वाले बंदर के यूं तो आपने कई कारनामे सुने होंगे। लेकिन आज हम आपको बंदर के ऐसे शौक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के पानीपत में लागातार बाजार में खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी हो रहा था। लोगों का कहना है कि ये पट्रोल कोई और नहीं बल्कि रोजाना आकर बंदर ही पीता है।
इसके साथ ही उनका कहना है कि ये बंदर न तो बाजर की किसी दुकान का कोई सामना चुराता है और न ही खाने के लिए परेशान होता है। ये बंदर बस आता है और दांतों से खड़ी बाइक का पाइप काटकर पूरा पेट्रोल पी जाता है।
सोशल मीडिया पर बंदर के पेट्रोल पीते हुए कई सारी तस्वीरें लोगों ने शेयर की है। ये बंदर बाइक के पास आकर चुपचाप बैठ जाता है। इसके बाद वो दांतों से पेट्रोल का पाइप काटकर पेट्रोल साफ कर जाता है। हालांकि लोगों ने इस बंदर को कई बार इलाके से भगाने की कोशिश की लेकिन वो फिर से लौट आया। 
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal