बाकू: अजरबैजान की राजधानी बाकू में शनिवार सुबह एक नशामुक्ति केन्द्र में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय समाचार एजेंसी एपीए ने खबर दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. दमकलकर्मियों की 10 गाडियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया.
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ने इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया है. राष्ट्रपति ने पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के भी आदेश दिये है. स्वास्थ्य, आंतरिक और आपात मंत्रालयों ने एक संयुक्त बयान में बताया कि आग सुबह छह बजकर 10 मिनट पर लगी थी. ताजा आंकड़े के अनुसार इस घटना में 25 लोगों की मौत हुई है. गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal