भारतीय रेलवे अक्सर अजीबो-गरीब लापरवाही के मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है. ऐसा ही एक नया मामला गाजियाबाद में सामने आया है. यहां अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ ट्रेन अचानक लापता हो गई. लेकिन कुछ घंटों बाद जब ट्रेन के बारे में पता लगा तो सबके होश उड़ गए.
दरअसल, ट्रेन को मुरादाबाद की ओर जाना था, लेकिन वह अलीगढ़ के रूट पर चल पड़ी. करीब डेढ़ घंटे बाद जब गलत रास्ते का आभास हुआ तो ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतसर सहरसा गरीब रथ दिल्ली से दोपहर में रवाना हुई और डेढ़ बजे गाजियाबाद स्टेशन से होकर गुजरी. यहां से ट्रेन को मुरादाबाद रूट पर रवाना होना था, लेकिन ट्रेन अलीगढ़ रूट पर चली गई.
हालांकि, समय रहते ड्राइवर ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को वापस गाजियाबाद स्टेशन पर लाया गया.
बाद में ट्रेन को सही रूट पर रवाना किया गया. कहा जा रहा है कि ट्रेन की गति कम थी, जिस कारण ड्राइवर को ब्रेक लगाने में दिक्कत नहीं हुई. इस बारे में उत्तर रेलवे के नितिन चौधरी का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है. यह बड़ी लापरवाही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.