अगर WhatsApp के ये ट्रिक नहीं जानते हैं तो आपका व्हाट्सऐप चलाना है बेकार

अगर WhatsApp के ये ट्रिक नहीं जानते हैं तो आपका व्हाट्सऐप चलाना है बेकार

आपके दोस्त ने कब व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर इंस्टॉल किया
शो सिक्योरिटी नोटिफिकेशन की मदद से आप जान सकते हैं कि आपके दोस्त ने कब व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल किया है। इसका फायदा ये होगा कि अगर आपका दोस्त नया मोबाइल खरीदता है और उसमें व्हाट्सऐप चलता है तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी और दोस्त को पता भी नहीं चलेगा। अगर WhatsApp के ये ट्रिक नहीं जानते हैं तो आपका व्हाट्सऐप चलाना है बेकार

चैट वाले मैसेज के साथ रिप्लाई करें
व्हाट्सऐप में एक Quote फीचर है। इसका फायदा ग्रुप चैट में खूब मिलता है। अगर आप ग्रुप में किसी के मैसेज का जवाब देना चाहते हैं तो उस मैसेज को दबा कर सेलेक्ट करें और फिर सबसे ऊपर रिप्लाई वाले बटन पर क्लिक करके जवाब दें।

 व्हाट्सऐप ग्रुप का मैसेज कब पढ़ा गया
आमतौर पर पर्सनल चैट में तो ब्लू टिक से मैसेज पढ़े जाने का पता चल जाता है, लेकिन ग्रुप में मैसेज किस-किस ने पढ़ा, यह पता नहीं चलता है। ग्रुप के मैसेज की डिटेल जानने के लिए आपने जिस मैसेज को भेजा है उस पर थोड़ी देर दबा कर रखें और सेलेक्ट हो जाने पर आपको ऊपर एक सर्किल देखेगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा किस-किस ने मैसेज पढ़ा है और किसके पास मैसेज पहुंचा है।

फेसबुक मैसेंजर की तरह पॉप अप
फेसबुक मैसेंजर की तरह आप व्हाट्सऐप में भी पॉपअप नोटिफिकेशन लगा सकते हैं। जैसे ही कोई मैसेज आएगा तो मैसेंजर की तरह आपके फोन के स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज आ जाएगा।

व्हाट्सऐप शॉर्टकट

अगर आप किसी दोस्त से ज्यादा चैट करते हैं तो आप उसके लिए शॉर्टकट भी बना सकते हैं। शॉर्टकट का फायदा होगा कि उस दोस्त की फोटो के साथ आपके फोन के स्क्रीन पर एक आइकन बन जाएगा और आप बिना व्हाट्सऐप ऐप खोले उसे रिप्लाई कर सकेंगे।

बिना टाइप किए बोलकर लिखें मैसेज
मैसेज टाइप करते वक्त आपको माइक के दो ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से कीबोर्ड वाले आईकन को दबाकर बोलकर मैसेज लिखें और दोस्तों को भेजें। ऐसे में आप काम करते समय भी मैसेज भेज सकेंगे, वह भी लिखकर। 

चैट को ईमेल पर सेव करें
आप चाहें तो किसी भी चैट के मैसेज को अपने ईमेल पर भेज कर सकते हैं। इसके लिए उस चैट को ओपन करें और दाहिनी ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर more पर क्लिक करें। यहां आपको चैट को ईमेल करने का ऑप्शन मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com