Young woman applying lipstick

अगर सांवली हैं तो इस Shade की Lipstick आप पर लगेगी बेस्ट…

NEW DELHI: पहले Lipstick का क्रेज कम हुआ करता था लेकिन आज Fashion के इस दौर में आपको हर उम्र की म‌हिला लिपस्टिक लगाए मिल जाएगी। आजकल की लड़कियां Dark Shade लगाना पसंद करती हैं इनमें से ज्यादातर का फेवरेट होता है लाल रंग। फैशन के चलते वे कभी-कभी इस बात तक को नजरअंदाज कर देती हैं कि उन पर कौन सा लिप कलर अच्छा लगेगा। बहरहाल, आपको इस बात की अब और टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपना लिप कलर चुनते समय ध्यान में रखेंगी तो फायदे में रहेंगी।

Young woman applying lipstick
Young woman applying lipstick

सबसे पहले अपने होठों की शेप पर ध्यान दें क्योंकि अगर आप ब्राइट कलर लगाती हैं तो इससे आपके होंठ बड़े लगते हैं। इसलिए अगर आपके होंठ पहले से ही बड़े और मोटे हैं तो ब्राइट रंग लगाने से

बचें। 
स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक चुनते समय ध्यान देना चाहिए कि वह चेहरे पर भद्दी ना लगे। अगर आप गोरी हैं तो हल्के गुलाबी, कोरल, पीच या लाल रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं। ये आपके
चेहरे पर खूब फबेगी।
जिन लड़कियों की त्वचा का रंग गहरा है, उन्हें लिप ग्लॉस जरूर लगाना चाहिए। इसके अलावा वे ब्राउन, ब्रैगेंडी, कॉफी या वाइन कलर लगा सकती हैं। जिन महिलाओं की उम्र 50 के ऊपर है उन पर भी
ये रंग खूब अच्छे लगते हैं।
सांवली और गेहुएं रंग की महिलाओं को डार्क पिंक या चटकीला नारंगी रंग चुनना चाहिए। अगर आप भड़कीला मेकअप पसंद नहीं करती हैं तो आप कोरल या हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगा
सकती हैं।
 लिपस्टिक लगाते समय आंखों के मेकअप का खास ध्यान रखना चाहिए। आंखों का मेकअप लिप्स के मेकअप से मिलता-जुलता होना चाहिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com