NEW DELHI: पहले Lipstick का क्रेज कम हुआ करता था लेकिन आज Fashion के इस दौर में आपको हर उम्र की महिला लिपस्टिक लगाए मिल जाएगी। आजकल की लड़कियां Dark Shade लगाना पसंद करती हैं इनमें से ज्यादातर का फेवरेट होता है लाल रंग। फैशन के चलते वे कभी-कभी इस बात तक को नजरअंदाज कर देती हैं कि उन पर कौन सा लिप कलर अच्छा लगेगा। बहरहाल, आपको इस बात की अब और टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपना लिप कलर चुनते समय ध्यान में रखेंगी तो फायदे में रहेंगी।
सबसे पहले अपने होठों की शेप पर ध्यान दें क्योंकि अगर आप ब्राइट कलर लगाती हैं तो इससे आपके होंठ बड़े लगते हैं। इसलिए अगर आपके होंठ पहले से ही बड़े और मोटे हैं तो ब्राइट रंग लगाने से