अगर टैलेंट है तो लीजिए उत्तराखंड के सबसे बड़े टैलेंट सर्च में हिस्सा
December 17, 2016
Uncategorized
अगर आपमें डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग या फाइन आर्ट की प्रतिभा है तो अमर उजाला टैलेंट सर्च आपके लिए पुख्ता मंच है। अमर उजाला, अविरल क्लासेस, अविरल पब्लिक स्कूल और डीडी कॉलेज की ओर से आयोजित होने वाले प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े टैलेंट सर्च के रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं।
ऑडिशन के बाद चुने हुए प्रतिभागियों को प्रोफेशनल बॉलीवुड ट्रेनर फारूख सिद्दीकी, डांस, एंकरिंग और स्टैंड अप कॉमेडी के गुर सिखाएंगे।
कंटेस्टेंट को सिखाएंगे बॉलीवुड के सितारे
सिंगिंग प्रतिभागियों की प्रतिभा निखारने के लिए बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर दीपक जैन व सारेगामा फेम सोनिया आनंद मौजूद रहेंगे। चुने हुए प्रतिभागियों को रोडीज फेम स्टार मॉडल गैजी और मिस इंडिया अर्थ फेम सोनाली वर्मा मॉडलिंग के टिप्स देंगे।एक्टिंग के प्रतिभागियों को प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर संजय अग्रवाल सफलता के गुर सिखाएंगे। फाइन आर्ट के प्रतिभागियों की प्रतिभा निखारने को बॉलीवुड टैटू आर्टिस्ट विवेक विश्वास मौजूद रहेंगे। विवेक बॉलीवुड की कई हस्तियों के टैटू आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में अविरल क्लासेस, अविरल पब्लिक स्कूल, डीडी कॉलेज, बबल्स प्ले स्कूल, न्यू एरा मॉडलिंग फोटो स्टूडियो, हाई जिंक, फ्लाइंग मशीन, चावलास फैमिली रेस्टोरेंट्स, होटल सैफ्रॉन लीफ, गढ़वाल टैक्सी सर्विस, द ग्रेट इंडियन पब सहयोग कर रहे हैं। हमारे सहयोगी गढ़वाल टैक्सी सर्विस का ऐप जीटीएस कार रेंटल के नाम से डाउनलोड करने पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
यहां से लें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
देहरादून में अमर उजाला कार्यालय पटेलनगर, अविरल क्लासेस राजपुर रोड, अविरल पब्लिक स्कूल नींबूवाला गढ़ीकैंट, डीडी कॉलेज नींबूवाला, होटल सैफ्रॉन लीफ जीएमएस रोड, हाई जिंक्स एस्लेहॉल, बबल्स प्ले स्कूल सहस्रधारा रोड, फ्लाइंग मशीन राजपुर रोड व सिटी जंक्शन मॉल आईएसबीटी, न्यू एरा फोटो स्टूडियो तुला पैलेस आराघर और चावलास फैमिली रेस्टोरेंट राजपुर रोड, द ग्रेट इंडियन पब जाखन से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिए जा सकते हैं। इसके अलावा हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, विकासनगर, मसूरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग और उत्तरकाशी अमर उजाला कार्यालय से भी फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी व स्पांसरशिप के लिए 8392953566 पर सुबह 10 से सांय छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
2016-12-17