कश्मीर और अरुणाचल पर चीन की निगाह लंबे वक्त से है. तिब्बत पर उसने कैसे कब्जा किया सभी जानते हैं. पाकिस्तान को भी वह मदद मुहैया करा रहा है और उसका OROB (वन रोड वन बेल्ट) प्रोजेक्ट भी भारत के लिए चिंता का विषय है. लेकिन एक और विषय भी है जिसको लेकर भारत सशंकित है और अपनी चिंताएं बीजिंग को बता चुका है, यह मामला ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़ा है