दुनिया की सभी चीजें एक तरफ और सेक्स लाइफ एक तरफ। यह पुरूषों के लिए वह चीज है जिसे करने के बाद उनका स्ट्रेस कम हो जाता है। हर बार ऐसा नहीं होता है। रिसर्च में यह बात भी साबित हो चुकी है कि सेक्स से आपके रिलेशन मजबूत होते हैं। कई बार एक ही बेडरूम में सेक्स करके आपके पार्टनर बोर हो जाते हैं। ऐसे कुछ टिप्स हैं जिन्हें आप फॉलो कर बेडरूम का माहौल रोमांटिक बना सकते हैं।
ऐसे रूम में बनारें सम्बन्ध:
अपना बेड कभी कौने में नहीं एडजस्ट करें। ऐसा करने से आप सेक्स का पूरा मजा नहीं ले पाएंगे। जी हां, अगर बेड रूम के बीच में होता है तो आप उसके हर कौने पर सेक्स का मजा ले सकते हो।
हर दिन की तरह बेड पर कॉटन की चादर की जगह सॉटन की चादर बिछाएं साथ ही कोशिश करेें उस पर गुलाब के कुछ फूलों की पत्तियां भी डाल दे जिससे मजा दो गुना हो जाएगा।
कमरे में स्पेशल बॉक्स रखें। उसमें आप कंडोम, लुब्रिकेंट जैसी चीजें रखें जिसकी आपको रात के वक्त जरूरत लग सकती है। ऐसा करने से आपको ढूंढने में वक्त भी नहीं लगेगा और मूड भी बना रहेगा।