अगर आप भी WhatsApp पर सेंड करते है मैसेज, तो जरुर पढ़े

अगर अब WhatsApp पर भेजा गया मैसेज किसी दूसरे को चला जाए या कुछ गलत टाइप हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

अगर आप भी WhatsApp पर सेंड करते है मैसेज, तो जरुर पढ़े

कौमी असेंबली में पाकिस्तानी सांसदों ने की धक्का-मुक्की

जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp पर आपको भेजे गए मैसेज एडिट करने और कैंसिल करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे आप गलती से भेजे गए मैसेज को सुधार या कैंसिल कर सकेंगे। 

ट्विटर पर अकाउंट WABetaInfo ने एक स्क्रीन शॉट शेयर करके इसकी जानकारी दी। इसके अनुसार WhatsApp की सुविधाओं में मैसेज को वापस लेने, एडिट करने के फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए एड किया गया है.

WABetaInfo की ट्वीट में कहा गया है, “WhatsApp के बीटा में ऐसे मैसेज जो आप भेज चुके हैं उन्हें एडिट करने की सुविधा जोड़ी गई है। इस पर काम अभी चल रहा है। इससे उपभोक्ताओं को हालिया मैसेज में ही सुधार करने की मदद मिलेगी, किसी पुराने मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकेगा। 

Yamaha FZ का नया वर्जन FZ 25, बजाज पल्सर से होगी टक्कर

WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर मौजूदा रूप में WhatsApp बीटा के iOS 2.17.1.869 वर्जन पर मिलेगी। बीते महीने व्हाट्सएप ने भारत से दुनिया भर के देशों के लिए एक वीडियो कॉलिंग की सुविधा की शुरुआत की थी। यह एंड्राएड, आईओएस और विंडोज पर मौजूद है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com