अक्सर हमारे सपने ज़्यादातर हमारी दिमागी हालत बयां करते हैं। जो हमारे दिमाग में चल रहा होता है वो किसी न किसी फॉर्म में हमारे सपने में आता है। जब एक जैसा सपना बार-बार आए तो इसका मतलब है वो सपना कुछ कह रहा है।
क्यों आते हैं ऐसे सपने:
ख़ुद को मरते हुए देखना: “ये इशारा है कि आपकी लाइफ में कोई एक फेज़ ख़त्म हो रहा है। जैसे नौकरी या रिलेशनशिप।
ख़ुद को उड़ते या गिरते हुए देखना: इस सपने का मतलब है कि आप इनसिक्योर हैं। किसी बात से परेशान हैं। आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि चीज़ें आपके कंट्रोल से बाहर हैं। आपके हाथ से छूट रही हैं।
ट्रेन या फ्लाइट का छूटना: आपको लाइफ में किसी मौके के छूटने का डर है या फिर आपको निर्धारित समय में कुछ काम करना है और आप घबरा रही हैं। आपकी ज़िंदगी में किसी चीज़ की कमी है।
पब्लिक में बिना कपड़ों के देखना: इस सपने का मतलब है कि आपकी ज़िंदगी में कोई ऐसी चीज़ है जिसे लेकर आप शर्मिंदा है। दूसरों से छुपाना चाहती हैं। जिसकी वजह से आपको घबराहट हो रही है।