NEW DELHI : पेनकिलर्स को किसी चॉकलेट की तरह हर दर्द में खाना कई लोगों की जीवनशैली बन जाती है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि भविष्य में आपके लिए यही पेनकिलर्स दिक्कत दे सकती हैं।सबसे युवा IPS में शामिल है केरल की मेरीन जोसफ, आज बड़े-बड़े करते है ये काम….जानिए क्यों
डॉक्टरों की रिसर्च के अनुसार, बिना डॉक्टर के सलाह से बार बार पेनकिलर्स खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। यह कई बार एक नशे की लत की तरह भी बन जाती है।
इसी वजह से लोगों को पेनकिलर्स खाने से पहले डॉक्टरी सलाह लेने बहुत जरूरी है। पेनकिलर्स लेने से कई तरह के दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। अगर आप ज्यादा मात्रा में पेनकिलर्स का सेवन कर रहे हैं तो आपको अवसाद, कब्ज, हार्मोन संबंधी असंतुलन यहां तक की मौत के लिए तैयार हो जाना चाहिए।