उपहार का लेन-देन हमारे सामाजिक जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। लेकिन उपहार देने वाले की नीयत कैसी है यह जानना भी जरूरी है क्योंकि अगर देने वाले की नीयत साफ नहीं होती तो उपहार में आपको कुछ ऐसा भी दे सकता है जो आपकी खुशियों को ग्रहण लगा सकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार जब कोई उपहार में इन 5 चीजों को दे तो समझ लीजिए वह आपका दिल से भला नहीं चाहता और इनके उपहार को घर में नहीं रखना चाहिए।