जन्म के समय नक्षत्र का जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। ज्योतिषियों की मानें तो इससे ही व्यक्ति के ग्रह नक्षत्रों की जानकारी मिलती है।
ज्योतिष शास्त्र में इसका काफी महत्व है। अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का भी महत्व होता है। इससे भी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार नाम के पहले अक्षर वाले लोग बहुत प्रैक्टिकल होते हैं। इन लोगों का अंक एक है। जिन लोगों का नाम A से शुरू होता है ऐसे लोग ज्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं। लेकिन ये लोग बहुत प्रैक्टिकल होते हैं। इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग अगर जिंदगी में अपने लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तो उन्हें पाकर रहते हैं। ऐसे लोगों में धैर्य होता है और किसी भी बात पर ये लोग जल्दी ही किसी भी बात पर उत्तेजित नहीं होते। इन लोगों के बारे में यह भी कहा जाता है कि ये लोग काफी नम्र होते हैं। अगर इनके व्यक्तित्व के बारे में कहा जाए तो ये काफी आकर्षित, नम्र और खुले विचारों वाले होते हैं। रिलेशनशिप के बारे में बात की जाए तो ये लोग ज्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं। लेकिन ये लोग पार्टनर का सहयोग हमेशा मांगते हैं। ये लोग पार्टनर के प्रति प्यार और प्रशंसा भी जाहिर करते हैं।