शुक्रवार सुबह जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि एक ज्वेलर के यहां से बदमाशों ने करीब सात करोड़ के हीरे और सोने के जेवरात उड़ाए, वहीं दूसरे ज्वेलर के यहां से आठ करोड़ से अधिक के जेवरात उड़ाए।
प्रसाद नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ही वारदात गली नंबर-71, आर्य समाज रोड, रैगरपुरा, करोलबाग में हुई।
यहां बिल्डिंग नंबर-5445 में अलग-अलग फ्लोर पर ज्वेलर निर्माताओं की फैक्ट्री है। इनके यहां सोने व हीरे के जेवरात बनाए जाते हैं। इसी इमारत में चौथी मंजिल पर पश्चिम विहार निवासी चिराग वर्मा का इंडो-वेस्टर्न कमोडिटीज के नाम से दफ्तर है।
इसी तरह तीसरी मंजिल पर पद्मावती डायमंड प्राइवेट लिमिटेड के यहां भी चोरी हुई। दिवाली वाले दिन यहां हरियाणा के भिवानी निवासी दीपक जैन ने भी पूजा करने के बाद कर्मचारियों को गिफ्ट दिए और चले गए।
इनके यहां भी बदमाशों ने मेन गेट गैस कटर से काटा और बाद में तिजोरी काटकर उसमें रखे हीरे के पैकेट, जेवरात व अन्य सामान उड़ा लिया। उनके यहां से करीब आठ करोड़ से अधिक के जेवरात जाने की आशंका है।
मामले की छानबीन कर रही मध्य जिला पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि रेकी कर खास दिवाली के दिन को चोरी के लिए चुना गया। सभी लोग जश्न में थे। सड़कों पर भी सन्नाटा था। ऐसे में बिना रोक-टोक के बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों ने बिल्डिंग के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए, लेकिन शायद इमारत के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे दिखाई नहीं दिए। यही वजह है कि बदमाश उन कैमरों में कैद हो गए। पुलिस की मानें तो बिल्डिंग में घुसते हुए पांच बदमाश दिखाई दे रहे हैं। इनमें कुछ नकाबपोश हैं, जबकि कुछ के मुंह खुले हैं। उसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वहीं क्राइम टीम ने घटनास्थल से कुछ बदमाशों के फिंगरप्रिंट भी उठाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal