होशंगाबाद का नर्मदापुरम और ईदगाह हिल्स का ‘गुरु नानक टेकरी’ नाम किए जाने की मांग की मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने राज्य के होशंगाबाद जिले का नाम बदलने की मांग की है। साथ ही राजधानी भोपाल स्थित ईदगाह हिल्स का भी नाम बदलने की मांग की गई है। प्रोटेम स्पीकर और भाजपा नेता ने होशंगाबाद का नर्मदापुरम और ईदगाह हिल्स का ‘गुरु नानक टेकरी’ नाम किए जाने की बात कही है । 

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा, ईदगाह हिल्स (भोपाल में) को ‘गुरु नानक टेकरी’ के रूप में जाना जाना चाहिए क्योंकि गुरु नानक देव ने 500 साल पहले इस जगह का दौरा किया था जब वहां कोई ईदगाह नहीं थी। मैं लोगों से इसे ‘गुरु नानक टेकरी’ कहने की अपील करता हूं। 

होशंगाबाद को लेकर उन्होंने कहा, होशंगाबाद को नर्मदापुरम कहा जाना चाहिए। होशंग शाह लूटेरा था। उसने शहर पर हमला किया और उसके मंदिरों को नष्ट कर दिया। इसलिए हम इसे नर्मदापुरम कह रहे हैं और सरकार ने नर्मदापुरम संभाग बनाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में कई जगहों और शहरों के नाम बदले गए। इसमें सबसे प्रमुख रहा इलाहाबाद का प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करना। हालांकि, विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया था। वहीं, मध्यप्रदेश में भी नाम बदलने को लेकर सियासत गरमा सकती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com