हरियाणा के मेवात ज़िले में आठ लोगों के ऊपर गर्भवती बकरी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है, गौरतलब है कि बकरी की मौत हो चुकी है.
बकरी के मालिक ने 26 जुलाई पुलिस के पास बकरी के गायब होने की शिकायत दर्ज की थी, खोजबिन के दौरान वो घटनास्थल तक पहुंच गया.
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी फ़रार हैं और मृत बकरी की मेडीकल जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगा.
बकरी के मालिक असलू ने आरोप दर्ज कराया है कि 25 जुलाई के रात सवकर, हारुन, ज़फ़र और पांच अन्य लोग(जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है) के ऊपर बकरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया.
थाना अध्यक्ष नगिना राजबिर सिंह ने कहा कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.