कांग्रेस हाईकमान द्वारा राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के फैसले पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
अजय यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लगातार गिरते ग्राफ को देखते हुए आज लिए गए निर्णय पर पार्टी को आत्म निरीक्षण करने की आवश्यकता है। राहुल गांधी जी की इच्छा थी कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी, बेदाग और युवा नेतृत्व की पहचान रखने वाली हो। लेकिन आज का निर्णय इसके ठीक उलट दिखाई देता है। इस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं और कैडर का मनोबल बिलकुल गिर गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal