‘हीरोपंति’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कृति सेन मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2017 कैलेंडर का हिस्सा बनी हैं। गुरुवार रात कैलेंडर लॉन्चिंग पार्टी में कृति शामिल हुई थीं। पार्टी में कृति ने फैशन डिजाइनर बबिता मलकानी का व्हाइट स्ट्रैपलेस जम्पसूट कैरी किया था। बेशक इस आउटफिट में कृति काफी कूल दिखीं। लेकिन इसे संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।स्टैपलेस टॉप होने की वजह से बार-बार कृति इसे एडजस्ट करती हुईं कैमरा में कैद हुई।दिलचस्प बात यह थी कि हर बार ड्रेस एडजस्ट करते वक्त उन्होंने ऑकवर्ड एक्सप्रेशन्स भी दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal