नई दिल्ली : ‘कर भला हो बुरा’ तो कहावत आपने सुनी ही होगी, लेकिन शादी के एक समारोह में शामिल हुए रिश्तेदार को यह भुगतना भी पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्टेज पर वरमाला के समय होने वाली हंसी-मजाक और वर-वधु पक्ष में खुद को प्रभावशाली दिखाने की चुहल के बीच दुल्हन ने भरे स्टेज पर सभी लोगों के सामने अपने एक रिश्तेदार को तमाचा जड़ दिया. एकाएक हुई इस घटना पर बौखलाए रिश्तेदार ने दुल्हन की ही बहन को तमाचा जड़ अपने अपमान का बदला लिया. 
यह वीडियो पर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह घटना कहां की है और कब की है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर जयमाला के जब दुल्हा-दुल्हन एकदूसरे के गले में वरमाला डालने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान दुल्हा पक्ष में एक आदमी दुल्हे को अपनी गोद में उठा लेता है. इस पर दुल्हन के सामने विचित्र स्थिति पैदा हो जाती है. दुल्हा पक्ष के लोग जोर-जोर से कहते हैं कि वरमाला डालो. Fempoopee ने यह वीडियो वायरल किया है.
भारतीय शादी में ऐसा होते हुए यह घटनाक्रम अक्सर दिखा जा सकता है. दुल्हे की ऊंचाई ज्यादा देख अब दुल्हन पक्ष से एक आदमी आता है और दुल्हन को अपनी गोद में उठाकर दुल्हे के समकक्ष खड़ा कर देता है. मौका देखकर दुल्हन फौरन ही दुल्हे के गले में वरमाला डाल देती है. और फिर दुल्हा भी दुल्हन के गले में वरमाला डालता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal