मॉडल से सोफिया हयात ने बॉलिवुड के दबंग सलमान खान पर ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया रखने का आरोप लगाया है। ‘बिग बॉस 7’ में नज़र आ चुकीं सोफिया ने वाइल्ड कार्ड के जरिए उस शो में एंट्री मारी थी। उन्होंने शो के स्क्रिप्टेड होने के साथ-साथ सलमान के पक्षपाती रवैये की काफी आलोचना की है।
‘बिग बॉस 10’ के सदस्य स्वामी के बारे में सोफिया हयात ने कहा कि ‘मेरा यह मानना है कि हमें किसी को जज नहीं करना चाहिए और यदि ऐसा करते हैं तो वही दिखना चाहिए, जो आप अंदर से महसूस करते हैं। जहां तक ‘बिग बॉस’ की बात है तो यदि लोग उत्तेजित या जजमेंटल होते हैं तो यह उनकी प्रॉब्लम है, न कि स्वामी की।’
सलमान पर आरोप लगाते हुए सोफिया ने यह भी कहा, ‘सलमान के पास यह मौका था कि वह लोगों को दिखा सकें कि महिलाओं को अब्यूज़ करना गलत है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि वह खुद महिलाओं को अब्यूज़ करते हैं।’ तो इस समय ‘बिग बॉस’ स्वामी जी के जरिए क्या दिखा रहा है। ये सच है या फिर इसे मनोरंजन करने के लिए एडिट किया गया है?
सोफिया ने ‘बिग बॉस’ के बारे में कहा कि इस शो में कई चीजें एडिटेड होती हैं। वे उन्हें एडिट करते हैं और सिचुएशन को कैमरे के सामने पूरी तरह बदलकर रख देते हैं। ‘बिग बॉस’ शो पर अपनी भड़ास निकालते हुए सोफिया ने कहा, ‘बिग बॉस की तरफ से खुद ही मीडिया को खबरें दी जाती हैं और वे इस तरह की होती हैं कि लोग इसे लेकर गॉसिप करने लगते हैं और फिर ज्यादातर लोग शो को देखते हैं। यदि हम स्वामी से सवाल कर रहे हैं तो यह सवाल हमें खुद से भी करना चाहिए।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal