हरियाणा प्रदेश सहित सोनीपत जिले में सर्दी का सितम जारी है। रिकॉर्ड तीन डिग्री न्यूनतम तापमान से जनजीवन ठहर गया है। रात भर घना कोहरा छाया रहा और बूंदों के रूप में बरसता रहा। सोमवार सुबह शीतलहर चलने के बाद दृश्यता 100 मीटर तक हुई।
जिसके बाद ही हाईवे पर रेंगकर चल रहे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। कोहरा छटने पर दृश्यता बढ़ने के बाद वाहन दौड़ने लगे। मौसम विशेषज्ञों ने अभी कोहरे का असर बरकरार रहने के आसार जताए हैं।
सोमवार सुबह जिला कोहरे की चादर से ढका रहा। कड़ाके की ठंड के चलते लोग सर्दी से कांपते रहे। सोमवार दोपहर के समय जिले का अधिकतम तापमान 8.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया। वातावरण में आद्रता 100 फीसदी तक पहुंच गई थी। जिस कारण औंस बूंद बनकर बरसती रही। घना कोहरा छाने से वाहनों की गति पर ब्रेक लग गए थे।
दोपहर पूर्व शीतलहर चलने के बाद ही कोहरे का प्रभाव कम हुआ। ठंड बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसका फसल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। बढ़ती ठंड के कारण दुधारू पशुओं को भी दिक्कत हो रही है। पशुओं के दूध में भी कमी आई है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों ने सप्ताह के अंत तक मौसम साफ होने से और तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।
देरी से चली ट्रेनें, यात्री रहे परेशान
कोहरे के कारण ट्रेनें भी प्रभावित रही। गाड़ी संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस 15:00 घंटे, 12011 कालका शताब्दी एक्सप्रेस 7:51 घंटे, 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस 6:57 घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 13:18 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 10.00 घंटे, 12919 मालवा एक्सप्रेस 8:00 घंटे, 14508 बठिंडा एक्सप्रेस 2:00 घंटे, 12497 शान ए पंजाब 4:00 घंटे,11078 झेलम एक्सप्रेस 3:15 घंटे,18309 मूरी एक्सप्रेस 11:20 घंटे तक की देरी से चली। लंबी दूरी की ट्रेनों के कारण सवारी गाड़ियां भी एक से डेढ़ घंटे तक की देरी से चल रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal