फिलहाल ‘ड्राइव’ की नई रिलीज डेट फाइनल की जा चुकी है। करण जौहर ने हाल ही में इसकी नई रिलीज डेट का खुलासा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। अब सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘ड्राइव’ 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही पूरी हो चुकी है।
बता दें कि ‘ड्राइव’ में सुशांत के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। इसे तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है। यह करण जौहर और फॉक्स स्टार स्टूडियो की साथ में पहली फिल्म है। पिछले दिनों ही सुशांत ने ‘ड्राइव’ के लिए एक गाना शूट किया था। इसकी शूटिंग इजरायल में हुई थी।
पहले ऐसी खबरे थीं कि ‘ड्राइव’ रयान गोस्लिंग की हॉलीवुड फिल्म ‘ड्राइव’ की रीमेक है लेकिन सुशांत ने इस बात से इंकार कर दिया था। सुशांत ने फिल्म में स्लिम लगने के लिए काफी मेहनत की थी। इसके लिए स्पेशल डाइट भी फॉलो की और करीब 7 किलो वजन कम किया था।